विद्यालय हेतु भूमिहीन/भवनहीन अविलंब चिन्हित करें जमीन, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

0
633

प0 चंपारण बेतिया। जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों की कार्य प्रकृति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान पीएम पोषण योजना, समग्र शिक्षा अभियान सहित लंबित यूसी-डीसी विपत्रों पत्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में वर्तमान में 168 भूमिहीन/भवनहीन विद्यालय जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे भूमिहीन/भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि की अत्यंत आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा सभी डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भूमिहीन विद्यालयों के लिए अभिलंब भूमि चिन्हित किया जाए। इसके लिए लैंड बैंक की भी मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी इस कार्य की लगातार समीक्षा करेंगे तथा अनुश्रवण करेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत है अविलंब भूमिहीन/भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि अग्रतर कार्रवाई करते हुए विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा सके सके। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here