मझौलिया में सम्पन्न हुई लोक जनशक्ति पार्टी कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक।

0
555

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। लोक जनशक्ति पार्टी जिला इकाई की एक बैठक मझौलिया में सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत शुल्क में वृद्धि को लेकर प्रखंड अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूली जाती है। बिहार में बिजली देश के अन्य राज्यों से बिहार में बिजली बिल काफी महंगी है। इसकी जगह सामान्य मीटर लगाने की मांग करते हुए प्रखंड अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने बिजली विभाग से स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जगह सामान्य मीटर लगाने की मांग करते हुए यह निर्णय लिया गया। यदि बिजली विभाग उनकी बातों पर अमल नहीं करता है तो जनशक्ति पार्टी जिला इकाई एवं प्रखंड इकाई के संयुक्त नेतृत्व में इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर उपप्रखंड अध्यक्ष सत्यपाल नरोत्तम प्रधान महासचिव अजय पांडे महासचिव प्रकाश साह, विकास सिंह, जगत नारायण पांडे, संदीप पटेल, ओम प्रकाश, नंदलाल पासवान, राहुल कुमार, श्याम किशोर सिंह, हरिकेश पासवान, संजीव ठाकुर, नितेश कुमार, चंद्र किशोर पासवान, गुड्डू पाठक, अरविंद पटेल, सुजीत कुमार बरनवाल, राजा पांडे नीरज ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। तदुपरांत बैठक में संगठन की मजबूती विस्तार सदस्यता अभियान तथा पार्टी हित में आवश्यक कदम उठाने आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here