बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नदवा पंचायत के कौलाची गांव में पेड़ काटने के विवाद को ले दो पक्षों में गाली गलौज व फिर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के कुल चार लोग जख्मी हो गए। घटना के संदर्भ में प्रथम पक्ष के धूमन यादव ने उसी गांव के रोहित यादव, ध्रुव यादव,मंजीत यादव,प्रकृति कुमारी व कुश यादव पर मारपीट करने की प्राथमिकी संख्या 78/2024 दर्ज कराया है। वही दूसरा पक्ष के रोहित यादव ने विनोद यादव,धूमन यादव, पूनम देवी, मु0 पतासी,ललिता देवी, उषा कुमारी व पुष्पा कुमारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 79/2024 दर्ज कराया है। घटना में दोनों पक्षों के धूमन यादव, पुष्पा कुमारी,रोहित यादव व आशा देवी जख्मी हुई हैं। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।