राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला बखरिया में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम।

0
227

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला बखरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी तथा पंचायत की मुखिया कमलपति देवी समाज सेवी एकबालिराम ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है और रहेगा। वर्ष 2047 तक भारत विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बताते चले की विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के दौरान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। इस दौरान मोदी सरकार की गारंटी भारत होगा गरीबी मुक्त जीविका द्वारा पूर्ण शराबबंदी जन जागरूकता अभियान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना संबंधी बैनर पोस्टर लगे हुए थे।

इस अवसर पर मुखिया कमल पति देवी समाजसेवी एक बालिराम , प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, डॉ ओपी सिंह , डाटा ऑपरेटर मोहम्मद गुड्डू , फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी , एएनएम पूनम कुमारी , भाजपा नेता संदीप कुमार श्रीवास्तव , भिखारी सिंह , वार्ड सदस्य अजय कुमार , श्री कृष्ण माझी, नगीना यादव , गुड़िया देवी , वृंदा देवी , काजल देवी, रंजू देवी , अनीता देवी , मेहरून निशा, उमाशंकर शाह , विकास राम, समेत जन वितरण दुकानदार बृजेश मिश्रा , गुड्डू कुमार , राजेश कुमार , संजय सिंह, निक्कू पटेल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित शिविर मां शारदे एचपी ग्रामीण वितरक लाल सरैया द्वारा लगा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here