बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के इंग्लिसिया पंचायत स्थित जैनिटोला टोला कांटा के समीप ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नन्दलाल साह व पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल पहुँचे। घटना की सूचना बथवरिया थाना को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उक्त घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक की पहचान चंद्रहा रूपवलिया पंचायत के वार्ड संख्या दो गांव निवासी विशुन साह के पुत्र सुजीत साह के रूप में की गई है। घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के स्वजन ने बताया कि मृतक तीन भाई थे जिसमें से सुजीत बड़े भाई थे। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मृतक के स्वजन की ओर से कोई आवेदन प्राप्त है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल बाइक व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है।