मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना थामने को नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चोर चोरी की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पैर हाथ धरी बैठी है। चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है उन्हें थोड़ा भी पुलिस का खौफ नहीं है। मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत वार्ड नम्बर 5 स्थित बाबू टोला की है। जहां बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने शंभू सिंह के घर में बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस चोरी की घटना में नगदी जेवर समेत अन्य वस्तु शामिल है। खबर के मुताबिक लगातार पांचवीं बार चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ितों द्वारा पुलिस प्रशासन को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है लेकिन बेखौफ चोर आज भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चौकीदार की ड्यूटी चौकसी से कराने की मांग किया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती करते हुए चौकीदार की तैनाती कर दी गई है। बहुत जल्द घटना का उद्वेदन भी कर लिया जाएगा।