बगहा। शुक्रवार को जुम्मा के नमाज के बाद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामिया हारूनिया यतीमखाना मोईनिया बगहा-1 पश्चिम चंपारण बिहार से तीन बच्चों ने हिफ्जे कुरान मुकम्मल की (पूरी कुरान जुबानी याद की) सदियों पुरानी रिवाज दस्तूर के मुताबिक बाद नेमाज जुमा के आम मजलिस में प्रधान शिक्षक मौलाना अब्दुल वहाब कासमी, कारी सद्दाम हुसैन,कारी कलीमुल्लाह ने छात्र मोहम्मद अयान बांसगांव, मोहम्मद सनाउल्लाह मैनाटांड़ अफजल आलम आदापुर पूर्वी चंपारण तीनों बच्चों को सर पर पगड़ी बांधकर (दस्तार बंदी की) मदरसे से उन्हें सनद (सर्टिफ़िकेट) देकर आगे की तालीम के लिए उनकी हौसला अफजाई की। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं मुख्य रूप से पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, डॉ शकील मोंईन, हाफिज नूरुलहोदा, हाफिज खालिद, मोहम्मद वसीम ,सदर मो0 इब्राहिम, नजिम् साबिर अली, मो0 रजा, मो0 गयासुद्दीन अबु साबिर, तुफैल अहमद, मो० मूर्तजाअंसारी, मजीद खान, मास्टर इर्शाद, गुड्डू, मेहदी हसन, वार्ड उपविजेता इमरान मोमिन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुद्दीन मोo जहीर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।