बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में हुई हत्या मामले में चौतरवा थाना में कांड संख्या 231 दर्ज कराया गया था, जिसके आलोक में आवेदक शेख मोजम्मील ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक बगहा, एसडीपीओ को दिया है। आवेदन में आरोप लगया है, कि नामजद अभियुक्त रामनगर थाना क्षेत्र के मंगुरहा देवराज निवासी शब्बीर आलम व उनकी पत्नी मुस्तरी खातून को चौतरवा पुलिस ने हिरासत में लेने के बावजूद थाना से ही छाेड़ दिया है। आवेदक ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाया है। बतादें कि विगत दिनों चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौतरवा गांव निवासी 30 वर्षीय शमसाद आलम की पत्नी शहनाज बेगम ने अपनी बहन के साथ तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। गला मे दुपट्टा का निशान भी मिला था। पुलिस ने उनकी स्वीकृति के बाद दोनों को जेल भेज दिया था। शहनाज के पिता शब्बीर आलम व उसकी मां मुस्तरी खातून को पुलिस ने छोड़ दिया था। अब आवेदक ने आवेदन देकर इस मामले की जांच की मांग की है। बतादें कि इस हत्याकांड को लेकर कई प्रकार की चर्चाओ का बाजार गर्म है। जितनी मुँह उतनी बातें लगातार सामने आ रही है।