बगहा/भितहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रूपही टांड में की गई छापेमारी में रोहित कुमार के घर से एक उजला एवं एक काला रंग के बैग से एक एक किलो का दस पॉकेट कुल मात्रा 10 किलो के साथ रोहित कुमार पिता चन्द्रिका कुर्मी ग्राम-रूपही टांड थाना-भीतहा जिला -प० चम्पारण तथा दूसरा आकाश कुमार पिता जीतेन्द्र पटेल ग्राम-पगार छपरा थाना-रामकोला जिला-कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में काण्ड संख्या-116/24 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को बेतिया न्यायालय भेजा गया है।