चोर, प्रेमी या कोचिंग संचालक कहना मुश्किल, लोगों ने कर दी पिटाई, बेतिया जीएमसीएच रेफर।

0
1520

बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, पकड़ी गांव निवासी सूरज कुमार जो कोल्हुआ गांव में रात के अंधेरे में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ कर हाथ बांध कर मार पीट किया तथा डायल 112 को फोन कर उसे सुपुर्द कर दिया, मिली जानकारी के मुताबिक सूरज कुमार कोल्हुआ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात पहुंचा था, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो फ़ोटो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि पटना न्यूज़ 24 लाइव नही करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज कुमार पकड़ी में कोचिंग का संचालन करता था। इसी दौरान एक छात्रा से प्रेम हो गया। जिससे मंगलवार की देर रात उसके घर पहुंचा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई करने के बाद घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उसकी हालत को देखते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया। चोरी या प्रेम प्रसंग इस मामले में अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि युवक को डायल112 की पुलिस ने ग्रामीणों से मुक्त कराने के साथ ही उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि युवक को चोरी के इरादे से घर में घुसने के आरोप में पकड़ा गया था, जबकि स्थानीय ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, की मामला क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here