बगहा/चौतरवा। बगहा के विभिन्न जगहों पर की जा रही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी के वावजूद भी क्षेत्र में संचालित हो रहा है धड़ल्ले से अवैध जांच घर। जहां भोले भाले मरीजों को बिचौलियों के माध्यम से बहला फुसलाकर अवैध जांच कीया जा रहा है, तथा संचालकों द्वारा मोटी रकम की उगाही भी किया जा रहा है।बात करें बगहा एक प्रखण्ड के पतिलार की तो पीएचसी से महज 500 मीटर की दूरी पर दीपक कम्प्लेक्स में पूजा जांच घर फेखौफ़ होकर धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। वही यह जांच घर प्रत्यक्ष रूप से दुकान के बाहर बैनर लगाकर किया जा रहा है। जिसपर डॉक्टर आर. कुमार व संचालक बजरंगी कुमार का नाम बड़े अक्षरों में अंकित है। स्वास्थ्य विभाग की इतनी सख्ती के बाबजूद भी अवैध जांच घर का संचालन होना कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। अब देखना होगा की स्वास्थ्य विभाग का अगला कदम क्या होगा।