पतिलार के माँ विन्ध्वासिनी ज्वेलर्स में लाखों के गहने की हुई दिन दोपहर ठगी, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,

0
1520

बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार बाजार में दिन दोपहर सोना चांदी की दुकान से लाखों की ठगी कर दो अज्ञात व्यक्ति ज्वेलरी को लेकर चंपत हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश की तरफ से एक मारुति कार से दो व्यक्ति उतरे और दुकान में पहुँचते ही खरीदारी करने का बहाना बनाते हुए सोने चांदी को इकट्ठा कर दुकानदार के साथ छल करते हुए समान लेकर दुकान से चलते बने,

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, दुकानदार को चोरी होने की जानकारी जब तक मिली दोनो व्यक्ति चौतरवा की तरफ चंपत हो गए, घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना के एसआई रामाश्रय यादव दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here