पिकअप व बाइक की हुई टक्कर में टेंट संचालक घायल।

0
164

बगहा। तेज रफ्तार पिकअप व बाइक की हुई बुधवार की सुबह टक्कर से बाइक चालक जख्मी हो गया, बता दे कि नगर के एनएम 727 बगहा बेतिया मार्ग के सीता राम के समीप बाइक चालक को ठोकर मार दिया। ठाेकर इतना तेज था कि डिवाडर तक तोड़ दिया। पिकअप को लोगों ने अपने कब्जे में लेते हुए जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहाँ डॉ. विजय कुमार व जीएनएम व कर्मियों ने घायल का इलाज किया। युवक के सिर पर गंभीर चोट के कारण कई टांके लगे । घायल की पहचान नगर के गुदरी बाजार निवासी मो. रईस है जो शादी विवाह में टेंट चलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here