बगहा/ठकराहा। ठकराहा थाना क्षेत्र के सिसवनिया में वृद्ध व्यक्ति को धोखा देकर संपति हथियाने का मामला सामने आया है।एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को सेवा का भरोसा दिलाकर जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया।ग्रामीणों के अनुसार भोजन और उचित इलाज के अभाव में वृद्ध की मौत हुई है।वृद्ध व्यक्ति के मौत के बाद एक वीडियो और लिखित इकरारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,इस वीडियो में वृद्ध ने अपनी आपबीती सुनाई है.जिससे मानवता शर्मसार हो रहा है और उसकी मौत जांच का विषय बना हुआ है,वायरल इकरारनामे से यह अस्पष्ट है की गांव के संभू कुशवाहा की पत्नी माधुरी देवी ने सेवा का भरोसा दिला कर वृद्ध व्यक्ति से उसकी जमीन रजिस्ट्री कराया.जमीन रजिस्ट्री के बाद माधुरी देवी ने 3 से 4 महीने तक वृद्ध को खाना खिलाया और फिर उसे दर बदर भटकने के लिए छोड़ दिया.वीडियो में वृद्ध व्यक्ति ने इस बात का भी खुलासा किया है की माधुरी देवी की पति संभू कुशवाहा ने एक बार उसके खाने में जहर दे दिया था जिसके खाने से उसकी हालत बिगड़ने लगी जबकि शेष भोजन के खाने से एक कुत्ते की जान चली गई,उल्टी की दवा खाने से वृद्ध की जान बची.वायरल वीडियो में वृद्ध मृतक इंद्रासन कुशवाहा द्वारा बताया जा रहा है कि वह भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा है।
अर्थी उठाने के लिए पट्टीदार नहीं आए सामने।
ग्रामीण रमेश कुशवाहा,प्रमिला देवी,जंगबहदूर कुशवाहा आदि लोगों ने बताया कि गांव के ही संभू कुशवाहा ने सेवा का भरोसा दिलाकर इंद्रशन कुशवाहा से 13 कट्ठा जमीन अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री करवा लिया जिससे नाराज पट्टीदार भी इंद्रशन कुशवाहा से दूरी बना चुके थे।मंगलवार की सुबह उनकी मौत लावारिस हालत में हो गई थी 12 घंटे बाद खेल रहे बच्चों की नजर पड़ी उसके बाद भी कोई पट्टीदार या गांव का कोई व्यक्ति उन्हें देखने तक नहीं आया। सामाजिक दबाव में आकर संभू कुशवाहा ने अंततः अनन फानन में बुधवार की सुबह मृतक इंद्रशन कुशवाहा का दाह संस्कार करवा दिया।