केन यूनियन के अध्यक्ष सह बैठनिया भानाचक पैक्स के अध्यक्ष पहवारी साह के निधन पर शोक ।

0
790

65 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, कई महत्वपूर्ण शख्सियतों ने जताया शोक ।।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी स्वर्गीय हरिहर साह के 65 वर्षीय पुत्र पैक्स अध्यक्ष पहवारी साह के निधन पर प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर दो मिनट मौन होकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। उन्होंने 65 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली बताया जाता है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, सचिव मैनेजर यादव, कोषाध्यक्ष रीना देवी, प्रभु नारायण सिंह, मोहन प्रसाद , अकलू मियां , मदन राम , रामविनय कुशवाहा , उमेश प्रसाद, राज कुमार राम , धुरूप प्रसाद , रमेश हजरा , सरस्वती देवी, शिरकत हुसैन, रामेश्वर पांडे, रामेश्वर पटेल, रामनरेश पासवान, शिवशरण महतो सहित अन्य जनवितरण दुकानदारों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के साथ वे केन यूनियन के अध्यक्ष भी थे । उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव के सभी कायल थे । वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके तीन पुत्र हैं जिसमें एक शिक्षक चंदेश्वर साह उर्फ चांदू साह , दूसरा पुत्र ग्रामीण चिकित्सक नंदू साह तथा तीसरा पुत्र मनीष कुमार साह समाजसेवी हैं। उनकी मृत्यु अपूर्णीय क्षति है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here