72 घंटा के अंदर छह अपराधी को पुलिस में किया गिरफ्तार

0
1124

बिहार/शिवहर। एसपी अनंत कुमार राय ने आज प्रेसवार्ता कर बताया दिनांक-02.09.2024 को पंकज सिंह, पे०-स्व० विभुति प्रसाद सिंह, सा०-आशोपुर, थाना – पिपराही, जिला-शिवहर जो बैंक ऑफ बड़ौदा का सी०एस०पी० चलाते हैं अपने बुलेट मोटर साईकिल बी०आर०-06 भी. 9353 से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से 100000 / (एक लाख) रू० निकालकर अपने काला रंग के बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास करीब 11.05 बजे पहुँचे तो नीले रंग के अपाची पर सवार तीन व्यक्ति इन्हें पीछे से आकर घेर लिया। मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा युवक इनका बैग छिनने का प्रयास किया तो ये विरोध किये तो बीच में बैठा व्यक्ति अपने कमर से पिस्टल निकाल कर एक फायर किया एवं भयभीत करते हुए मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति धक्का-मुक्की कर इनका काला रंग का बैग जिसमें ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, सैमसंग कंपनी का A33 मॉडल का मोबाईल, कुछ पहचान पत्र, बैंक पास बुक, अन्य दस्तावेज एवं एक लाख रूपया सहित छीनकर दक्षिण की ओर भाग गया। इस संबंध में पंकज सिंह के लिखित ब्यान पर पुरनहिया थाना कांड सं0-92/24 दि0-02.09.2024 धारा-309 (6) / बी०एन०एस० अज्ञात के विरूद्ध

अंकित किया गया है। अधोहस्ताक्षरी को घटना की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एस०आई०टी० द्वारा अनुसंधान के दौरान मात्र 72 (बहत्तर) घंटे के अंदर सी०सी०टी०भी० फुटेज / तकनिकी साक्ष्य के साथ ही आसूचना प्राप्त कर इस घटना को अंजाम देने वाले निम्नांकित अपराधकर्मी को चिन्हित कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / आग्नेयास्त्र के साथ कुल छः अभियुक्त को गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्तों के पास से लूटी गई ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल-19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है।

गिरफतार अभियुक्तों – विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर,

थाना+जिला-सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर

जप्त सामग्री की विवरणीः-

लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक)
देशी कटटा लोडेड-01 (एक)
04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस

मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से। नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना

मोबाईल 06 (छः) मोबाईल
टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक

लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में राशि/लैप से कुल-19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here