बगहा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 डूमवालिया में जल जमाव से स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों को परशानियो का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश होते ही नगर के लगभग सभी वार्डो में जल जमाव हो जाता है। जिससे नगर परिषद के सारे दावे की पोल खोल जाता है। वार्ड 9 डूमवलिया में गंदे बाबूदार पानी को पार कर निजी स्कूल में बच्चे और स्थानीय लोग आवागमन को मजबूर है। जिससे बच्चों को गम्भीर बीमारी हो न जाए यह डर परिजनों को सता रहीं है। लेकीन इस ओर नगर परिषद का ध्यान नहीं है। बताते चलें की महज कुछ ही दूरी पर वार्ड पार्षद साहब का घर भी है और उनका आना जाना लगा रहता है लेकीन इस ओर उनका भी ध्यान नहीं जाया है। जिससे यह पता चलता है की नगर परिषद के विकास का डिंडुरा पीटा जा रहा है वह सारे दावे पर पानी फिरता दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस गंदे पानी को स्कूली बच्चे समेत लग भग एक दर्जन से अधिक घर के लोग पार करते है। अब मच्छर का प्रकोप बढता जा रहा है। लोगों में डर सता रहा है कि कहीं डेंगू न हो जाए। डरे सहमे लोग बच्चें को पढ़ने भेज रहें है।