कुशीनगर सफरुद्दीन अंसारी
उत्तरप्रदेश/कुशीनगर। कुशीनगर थाना को0 पडरौना के बांसी चौकी क्षेत्रान्तर्गत 02 शातिर गोतस्कर 01. अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव साकिन हरिसेवक पुर नं0-2 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, 02. लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी साकिन खडवापट्टी थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण बिहार की पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तारी की घटना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अभियुक्त अनुप यादव पर 20 से भी ज्यादा मुकदमे हैं व हाल ही में जनपद गोरखपुर के थाना पिपराईच व खजनी की घटना में सम्मिलित है।