बगहा। सड़को नप प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी डीएम एकेडमी व अनुमंडलीय अस्पताल चौराहा पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा दोबारा धीरे धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है। कारण की इसकी पहल नहीं होने और नगर में अब तक वेंडिंग जोन निर्धारित नहीं होने से दोबारा अतिक्रमण हो जा रहा है। अब तक कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है, बावजूद इसके दोबारा अतिक्रमण हो जा रहा है। बताते चलें की बगहा नगर परिषद प्रबंधन ने अतिक्रमण को देखते हुए बगहा दो रेलवे स्टेशन रोड, प्रखंड के सामने व अनुमंडलीय अस्पताल, डीएम एकेडमी चौराहा से अति्क्रमण हटाने का काम किया था। अब दोबार सभी जगह अतिक्रमण हो गया है। नप प्रबंधन ही नहीं पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। इतना ही नहीं नगर में बस स्टैंड व टेपों स्टैंड नहीं रहने पर सड़ पर ही वाहन खड़ा किया जाता है। सर्विस रोड और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी ताे हो रही है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर में चर्चा है, कि एक जनप्रतिनिधि ने ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा दुकान लगाने को आदेश दिया है। इसके बाद अतिक्रमण दोबारा हो गया है।