मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णन्दन पासवान ने मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने चीनी मिल मरम्मत कार्य डिस्टलरी प्लांट आदि का गहन निरीक्षण करते हुए चीनी मिल की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखाई दीये।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गन्ना किसानों के हित के लिए हरसंभव कदम उठाने को तैयार है।किसानों को समय पर उत्तम प्रभेद का बीज उर्वरक तथा समय से उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो इसके लिए सदैव तत्पर रहती है।गन्ना मंत्री ने किसानों और चीनी मिल को एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की।
बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।वही बंद पड़े चीनी मिलों के क्षेत्र में सरकार गुड़ उद्योग की स्थापना के लिए चार श्रेणी में पच्चीस लाख,पचास लाख,पचहत्तर लाख और एक करोड़ रुपये की योजना के तहत कर्ज देगी।जिसमें पचास प्रतिशत सब्सिडी होगा।उन्होंने गन्ना उत्पादन में विशेष बढ़ावा देने का अनुरोध किसानों से किया।वही महाप्रबंधक गन्ना डॉ जेपी त्रिपाठी ने मंत्री और किसानों को बताया कि चीनी मिल द्वारा 95% किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है शेष भुगतान एक दो सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा।
साथ ही चीनी मिल टेक्निकली तौर पर पूर्ण रूप से तैयार है। आगामी पेराई सत्र का संचालन समय से शुरू कर दिया जाएगा । इस अवसर पर ईख आयुक्त जेपीएन्ट नारायण, जिला ईख पदाधिकारी,चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉ जेपी त्रिपाठी,सीसीएम अखिलेश कुमार,जीएम कमर्सिअल यूएन राय, जीएम इंजीनियर संतोष कुमार समेत विद्या चरण शुक्ल,शिवेंद्र कुमार सिंह,सुनिल कुमार सिंह, भगेलू यादव, अच्छेलाल यादव, शिवशंकर यादव, शैलेंद्र कुमार मनोज उपाध्याय आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे।