ठकराहा के पंचायतों में राशन कार्ड के नाम पर ठगी का खुलासा,

0
749

बगहा/ठकराहा। ठकराहा प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी हो रही है.ठग लोगों से 15 सौ से 2 हजार रुपये तक लूट रहे हैं.एक महिला ने ठग को फोन किया,जिसने राशन कार्ड बनवाने के लिए सौ रुपये और जल्दी कार्ड प्राप्त करने के लिए 15 सौ से 2 हजार रुपये की मांग की जा रही है.इस ठगी का खुलासा एक वायरल ऑडियो से हुआ, जिसमें ठग और महिला के बीच बातचीत हुई है.जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन की प्रक्रिया के बाद ठग उपभोक्ताओं को भ्रमित करते हैं कि महज ऑनलाइन कराने से राशन कार्ड प्राप्त होना संभव नहीं हैं.2 हजार रुपया देने के बाद वेरिफाई होगा तब राशन कार्ड अल्प समय में प्राप्त होगा.वहीं एमओ ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन करना होगा उसके बाद पंचायत सचिव और एमओ वेरिफाई करेंगे और निर्धारित समय 3 महीना के भीतर उपभोक्ता राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे लेकिन जानकारी मिल रही है की राशन कार्ड के नाम पर जगह जगह दलाल सक्रिय है.जिन्हे शिनाख्त की जा रही है.उनके के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी.वही उन्होंने कहा कि यह ठगी का बड़ा मामला है.जिसमें कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है। लोगों को ऐसे ठगो से सावधान रहने की जरूरत है.कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here