बिहार। बिहार पुलिस विभाग ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर संपर्क कर वाहन सहयोग हेतु अनुरोध कर सकती है। यह नंबर 24×7 घंटे काम करेंगे, और कंट्रोल रूम का वाहन या नजदीकी पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उस जरूरतमंद लड़की या महिला को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा। यह सहयोग निःशुल्क किया जाएगा। इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक पहुंचाएं। अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं, उन्हें यह नंबर सेव करने के लिए कहें। सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ यह संदेश साझा करें जिन्हें आप जानते हैं।