बिहार उत्पाद विभाग पुलिस टीम को शराब माफियाओं ने लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जब्त की गई शराब को भी लूट लिए।

0
956

बेतिया। बिहार में शराब बंदी के बाद पुलिस पर लाठी चलना ये कोई नई बात नही है। पुलिस प्रसाशन को बस अब यही काम बाकी रह गया था, पिट कर आना वो भी पूरा होने लगी है। पुलिस सभी क्राइम को छोड़ कर शराब की शीशियों को ढूंढने पर मजबूर किया जा रहा है। बिहार में शराब माफियाओं का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। बेतिया जिला अंतर्गत नौतन में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला बोल दिया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को घेरकर उन पर पथराव किया और लाठी-डंडों से पीटा। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है जब उत्पाद विभाग की टीम को नौतन में अवैध शराब की बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए नौतन पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। लेकिन तभी वहां पहले से मौजूद शराब माफियाओं ने टीम को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि, ‘पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इस हमले में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, ‘जिनका इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है।’ इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत ही दूसरी टीम को मौके पर भेजा। हालांकि, दूसरी टीम के पहुंचने से पहले ही कई हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की खेप भी लूट ली है। यह घटना एक बार फिर बिहार में शराब माफियाओं के बढ़ते हौसले को दर्शाती है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here