सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, जांच कर कार्यवाही की उठी मांग।

0
1025

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत सिसवा बसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में हो रहे पीसीसी सडक निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमिता का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है। आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य मे प्रयोग हुए सामग्री की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर ठेकेदार से सड़क निर्माण कार्य का प्रपोजल मांगा तो उन्होने नही बताया, वही ठेकेदार के दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नही हो पाया, वही ग्रामिणो का कहना है कि जमदारटोला गांव में चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार की और से घटिया निर्माण सामग्री काम में ली गई है। तय मानक के हिसाब से पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते यह सड़क लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। घटिया निर्माण सामग्री से किये जा रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में मीडिया के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षिट करने की गुहार लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोड का निर्माण मलबे के ऊपर ही किया जा रहा है। जिससे सड़क आने वाले समय में नीचे धंस जाएगी।

सड़क निर्माण में सफेद गिट्टी का प्रयोग किया गया है। साथ ही कहीं 3 इंच तों कही 4 इंच ढलाई का कार्य किया गया है। पीसीसी निर्माण मे नियमनुकुल कार्य नही हुआ है। पी सी सी ढलाई में वाइब्रेट मशीन का भी उपयोग नहीं किया गया है। पी सी सी सड़क ढलाई में वाइब्रेट मशीन का उपयोग जरूरी होता है क्योकि वाइब्रेट मशीन से ढलाई मेट्रियल के अंदर का एयर बाहर निकल जाता है जिस से मटेरियल की पकड़ मजबूत होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here