महाबीरी अखाड़ा पूजा समिति सतभिड़वा द्वारा मलंग बाबा स्थान परिसर में हनुमान आराधना का हुआ आयोजन।

0
487

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के 55 आर डी पुल के समीप मलंग बाबा स्थान पर हनुमान आराधना का आध्यत्मिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुपम प्रसाद ,मुखिया सत्य प्रकाश ,
नगर निकाय प्रकोष्ठ, भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार ,ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सहजाद आलम ,कमल मुखिया, समाजसेवी सुमन पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। महाबीर अखाड़ा पूजा समिति सतभीड़वा के बैनर तले आयोजित आध्यत्मिक उत्सव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।देर रात तक श्रोताओ ने भजन कीर्तन का लुफ्त उठाया। अपने संबोधन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम प्रसाद ने कहा कि भगवान श्री हनुमान एक ऐसे देव हैं जिनकी आराधना से बड़ी से बड़ी ग्रह बाधा और जीवन में चल रही उठापटक का भी समाधान शीघ्र मिल जाता है।

कलयुग में बजरंगबली की आराधना शीघ्रफलदायी बताई गई है। भगवान हनुमान की कृपा से शनि के बुरे प्रभाव से तो मुक्ति मिलती है तथा जीवन की अन्य समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भी हनुमत आराधना को सटीक और रामबाण उपाय माना गया है। इस आयोजन को सफल बनाने में सचिन कुमार, कमल मुखिया सुनील कुमार, अली राज हुसैन, कृष्ण मोहन प्रसाद चौरसिया, आशिक अंसारी, विशाल वैभव, रौशन कुमार, धनंजय कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार , मनु प्रजा पति, कुंदन कुमार , संतोष कुमार, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, मंतोष कुमार, मनीष कुमार, वजैर अहमद , नागेंद्र कुमार ,पवन कुमार , रवि कुमार , अखिलेश कुमार , सम्राट राठौड़ , श्रीकांत प्रजापति ,संजय पांडेय आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।गौरतलब हो कि मुखिया सत्य प्रकाश ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं निर्झर लेखनी देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here