सीरियल किलर गिरफ्तार, 14 महीने में की थी 10 महिलाओं की निर्मम हत्या।

0
250

 

उत्तरप्रदेश/बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले 14 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी सीरियल किलर नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे।गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी उन्हीं में से एक हो सकता है। बता दें कि 2023 में शाही शीशगढ़ और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 9 हत्याएं हुई थीं। उस वक्त पुलिस को सीरियल किलर पर शक था। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए भारी भरकम फ़ौज लगा दी थी। जिसके बाद हत्याएं रुक गई थीं। लेकिन 2 जुलाई को फिर एक महिला का शव खेत में मिला. इस हत्या का पैटर्न भी सेम था, जिसके बाद फिर सीरियल किलर की तरफ सुई घूम गई और लोगों से पूछताछ कर तीन स्केच तैयार करवाए गए। पिछले वर्ष शीशगढ़ और शाही क्षेत्र में नदी किनारे के आसपास महिलाओं की हत्याये हुई थीं। 5 जून को शाही गांव के कलावती की हत्या, 19 जून को शाही रोड किनारे धनवती का शव मिला, 30 जून को शाही के आनंदपुर में प्रेमवती का शव मिला. 22 जून को खजुरिया गांव में कुसुमा का शव मिला, 23 अगस्त को ज्वालापुर के गांव में वीरवती का अर्धनग्न शव मिला. 31 अक्टूबर को लखीमपुर में 60 साल की महिला की हत्या की गई. 20 नवंबर को खरसैनी गांव में 60 साल की दुलारों देवी की हत्या हुई. 26 नवंबर को जगदीशपुर में 55 साल की उर्मिला की हत्या हुई थी. इन सभी महिलाओं की हत्याएं गले में फंदा कसकर की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here