तीन थाना अध्यक्षों को एसपी ने किया सम्मानित

0
259

बगहा। एसपी सुशांत सिंह सरोज की अध्यक्षता में बगहा पुलिस जिला के पुलिस सभागार में जिला स्तरीय जुलाई महीने का मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा / रामनगर एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन, गश्ती समीक्षा, वाहन जॉच निरोधात्मक कार्रवाई, पास्र्पोट, चरित्र सत्यापन का ससमय निष्पादन अवैध बालू खनन कारोबारियों के विरूद्ध छापेमारी, डायल-112/CCTNS से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश, मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत निरन्तर छापामारी करने तथा अगामी नागपंचमी, महावीरी झंडा पर्व-2024 को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु फ्लैग मार्च, बल की प्रतिनियुक्ति हेतु अन्य विधिक विषयों पर दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बीते माह जुलाई-2024 में लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन, वारंट का निष्पादन, बालू खनन के विरूद्ध छापेमारी, गस्ती, इत्यादी में सभी थानों का मूल्यांकन किया गया जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष बगहा, भैरोगंज तथा पटखौली थाना को जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं जो काफी सराहनीय पाते हुए इन्हे सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here