बगहा/ठाकराहा। अंचल कार्यालय की उदासीनता के कारण खाता खेसरा में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर भूस्वामी ने लोक शिकायत निवारण बगहा में अपील दर्ज कर न्याय का गुहार लगाया है।आवेदक विश्वनाथ यादव ने बताया कि मेरे परदादा गणपत राउत के खतियान में अंकित खाता संख्या 649 से संबंधित खेसरा 112 को खाता 84 में समाहित कर दूसरे भूस्वामी जमुना राउत के नाम से परिमाजन कर जमाबंदी संख्या जे 369 कायम कर दिया गया है। जबकि ऑफलाइन तथा ऑनलाइन प्रक्रिया से 22/23 वर्ष तक जमाबंदी संख्या 11 से मेरे द्वारा खाता 649 खेसरा 112 का लगान देय है। जिसका रशीद की प्रति मेरे पास उपलब्ध है। वही भूस्वामी विश्वनाथ यादव ने बताया कि संबधित खाता खेसरा की जमीन पर 4 फरीकैन का आज भी कब्जा है। लेकिन अंचल द्वारा खाता खेसरा में छेड़छाड़ के बाद यह जमीन विवादित हो गया है क्योंकी छेड़छाड़ के बाद परिमाजन से जमुना राउत को प्राप्त कागजात के आधार पर उनके बेटे उक्त जमीन पर अपना अधिकार साबित कर रहे है। अंचल के उदासीनता के कारण यह जमीनी विवाद गंभीर हो गया है और स्थिति बिल्कुल तनावपूर्ण होते जा रहा है। वही भूस्वामी विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामले के संबंध में लोकशिकायत निवारण अधिकारी बगहा के न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई है, तथा जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित करवाई की मांग की गई है। वही सीओ सुमित राज ने बताया कि खाता और खेसरा बदला नहीं जा सकता है किस कागजात के आधार पर परिमाजन कर जमाबंदी कायम हुआ है इसकी जांच की जाएगी।