मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पंचायत के दर्जनों की संख्या में राशन उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली दुकान के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज उपभोक्ताओं ने डीलर रीना देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वजन में कम तौले जाने एवं निर्धारित राशन नही वितरण करने , पर्ची नही देने ,राशन से सबंधित जानकारी मांगने पर मानहानि का केस करने की धमकी देने आदि का आरोप लगाया है। आक्रोशित उपभोक्ताओं में राजकिशोर साह , हीरावती देवी , झुन्नी देवी , नकटी देवी , मोहन साह , गौरी साह , राधा देवी , रंजन साह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि हम लोगों को राशन समय पर नहीं मिलता है तथा मिलता भी है तो कम वजन में मिलता है।
डीलर द्वारा राशन देने के बाद घर ले जाकर तौल करने पर उसमें भी कमी हो जाती है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर पहुंचे पंचायत के मुखिया सोहन साह ने जब डीलर रीना देवी पति संजय साह से पूछताछ किया तो आक्रोशित संजय साह मुखिया के प्रति गंभीर आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दे डाली। उसके बाद मुखिया सोहन साह ने घट तौली और अनियमितता की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य तथा जिला के आला अधिकारी से कर दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। इधर डीलर रीना देवी पति संजय साह का कहना है कि एक साजिश के तहत उनके ऊपर गलत आरोप लगा हैं। विरोध करने वाले उपभोक्ता साल भर पहले से ही पंचायत के दूसरे जन वितरण दुकानदारों के यहां से अपना राशन लेते आ रहे हैं जिसका सबूत मेरे पास है। मुझे जब भी राशन प्राप्त होता है मैं मानक के अनुरूप सभी उपभोक्ताओं के बीच वितरण करता हूं।
इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि पंचायत के मुखिया द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।