बालू माफियाओं की अब खैर नही:- सीओ ने जेसीबी को किया जप्त।

0
816

बेतिया/लौरिया। बिहार में शराब व बालू की बंदी के बावजूद भी खुलेआम विक्री की जा रही है। जिसको लेकर प्रसाशन भी इसकी रोक लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। किंतु बालू व शराब माफिया प्रसाशन को चुनौती दे रहे है। बता दें कि लौरिया सीओ नितेश कुमार सेठ द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बृन्दाबन घाट पर सिकराहना नदी से अवैध बालू खनन मे लगे जेसीबी को जप्त किया है। जप्त जेसीबी को साठी थाना की पुलिस के हवाले कर दी है। सीओ नितेश कुमार सेठ ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जिला खनन पदाधिकारी को सूचना भेज दी गई है। ताकि खनन विभाग के द्वारा अग्रेतर करवाई की जा सके। मौके से जेसीबी चालक जमीर भागने में सफल रहा। विदित हो की लौरिया प्रखंड के सिकरहना व उसकी सहायक नदियों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू निकालने का काम चरम सीमा पर है। सीओ ने बताया कि अवैध बालू खनन माफियाओं पर सिकंजा कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। बहरहाल सीओ के द्वारा इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में खलबली मची हुई है। उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में जो भी लोग संलिप्त है उनको किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here