बगहा/मधुबनी। |सफारुदीन अंसारी| बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध सेतु पर अपराध मुक्त बिहार के अंतर्गत सघन जांच अभियान के तहत एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ बाइक जप्त करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो की अपराधी यूपी बिहार सीमा से सटे होने के कारण किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि गौतम बुद्ध सेतु पर प्रत्येक रोज की भांति रविवार को पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें दो अपराधी देशी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की पहचान आफताब मिया उम्र 25 वर्ष रामकोला कुशीनगर एवं विशमिल्ला मिया उम्र 19 वर्ष चंपटिया निवासी प0 चंपारण को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।