बगहा/मधुबनी। |सफारुदीन अंसारी| बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के गण्डक नदी के पानी घटने के साथ ही पीपी तटबंध के ठोकर नम्बर 17.10 पर नदी का दबाव बढ़ गया है। स्पर धीरे धीरे बैठ रहा है। हालांकि अभी दबाव की स्थिति बरकरार है लेकिन स्थिति सामान्य हैं। जानकारी के अनुसार गंडक नदी का पानी घटने के साथ ही पीपी तटबंध के 17.10 पर दबाव बढ़ गया है। स्पर नीचे बैठ रहा है। जिसका मेकअप करने के लिए लगातार जिओ बैग बैठे हुए जगह पर डाला जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिचाई विभाग के एसडीओ रवि कुमार ठकुराई ने बताया कि स्पर बैठा है। परंतु लगातर कार्य जारी है। स्थिति सामान्य है।