दिनेश हत्या कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वही दूसरी हत्याकांड मामले में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

0
254

बगहा/मधुबनी। |सफारुदीन अंसारी| बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के खलारी गांव निवासी दिनेश कुशवाहा की हत्या कर शव को फेक दिया गया था। जिसके बाद युवक के शव को पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद पुलिस ने हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई। वही पुलिस की सक्रियता से हत्या के 12 घंटे के अंदर हत्यारा मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दिनेश हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि दिनेश कुशवाहा के हत्या के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए हत्यारा कठार गांव निवासी मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मनीष शर्मा के बहन के साथ दिनेश कुशवाहा का अफेयर चल रहा था। जो मनीष को नागवार गुजरा, व हल्दी के भोज में पहुचे दिनेश को गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या हाथ में पहना कड़ा के सहारे किया गया। वही मीडिया के सवालों का जबाब देते एसपी ने बताया कि एक दिन पहले जो हत्या हुई है उसमें कुछ लोगो को आवेदन में नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना स्थल का जांच किया गया। अपराधी कोई भी हो वह सलाखों के पीछे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here