बगहा/भितहा। | मो0 जुनैद | बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बगहा एसपी द्वारा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बिभिन्न थाना में शराब तथा उसके कारोबारियों पर नजर बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। उसी क्रम में भितहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप उत्तरप्रदेश से बिहार में भितहा थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है।
सूचना मिलते ही थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुलरिया में वाहन जांच अभियान चलाया, वाहन जाच के क्रम में कारोबारी एच एफ डीलक्स बाइक पर लदे बंटी बबली देशी शराब 222 पीस किंग फिसर बियर 24 पीस लेकर आ रहा था जिसे तलाशी के दौरान शराब व बाइक को जप्त करते हुए कारोबारी गेना यादव पिता स्व0 बनारसी यादव ग्राम रूपही यादव टोला थाना भितहा को गिरफ्तार करते हुए कांड संख्या 79/24 दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।