बगहा। बगहा के विभिन्न आधार सेंटर पर यदि निष्पक्ष रूप से यदि जाँच हो तो मामला साफ हो जाएगा। इन दिनों जाली जन्म प्रमाण-पत्र के आधार पर आधार कार्ड बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। आधार संचालकों के द्वारा जाली प्रमाण – पत्र व जन्म प्रमाण-पत्र पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बगैर किसी प्रमाण पत्र के 500 से 1000 रुपये में संचालकों के द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो बगहा एक प्रखंड क्षेत्र में यह फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से आधार कार्ड बनाने का कारोबार धडल्ले से फल फूल रहा है। मजबूरी में अभिभावक 500 से 1000 देने को मजबूर है। बता दे कि सभी सरकारी गौर सरकारी विद्यालयों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में जन्म प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है। आधार कार्ड बनाने के लिए कोई विकल्प नही होने के कारण मजबूरी का फायदा लेने से आधार संचालक बाज नही आ रहे है। बगहा दो के ढंढी की एक महिला अंजू देवी अपने बेटा एवं बेटियों के आधार कार्ड बनाने के लिए जब आधार सेंटर पहुंची तो संचालक के द्वारा दोनों बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को जाली बताया गया। आधार कार्ड बनाने से इनकार कर दिया गया। सभी अभिभावक अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए चिंतित है। लोगों ने बेतिया जिलाधिकारी से इस मामले को अवगत कराने हेतु शोशल मीडिया के माद्यम से जानकारी दी है। लोगों ने बताया कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक जांच करने पर सब कुछ साफ हो जाएगा।