मझौलिया पुलिस ने 2 साइबर फ्रॉड को दबोचा, 7 लाख 10हजार नगदी सहित विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड मोबाइल और सिम कार्ड हुए बरामद।

0
465

बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया पुलिस को भारी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव में छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधी मिंटू आलम उर्फ अबरार और इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में जौकटिया पंचायत के कुख्यात फ्रॉड मिंटू आलम उर्फ अबरार एवं इम्तियाज आलम दोनों मिलकर फर्जी एटीएम कार्ड फर्जी मोबाइल सिम कार्ड से लगातार ठगी करते आ रहे हैं। दोनों ने साइबर ठगी करके भारी मात्रा में नगदी इकट्ठा कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दिया उनके निर्देश पर एक टीम गठित कर मिंटू आलम के घर की घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान मिंटू आलम को एक झोला सहित घर से भागते हुए पकड़ा गया। उसके झोले से 6 एटीएम कार्ड चार मोबाइल सिम कार्ड विभिन्न बैंकों का 6 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। मिंटू आलम की निशानदेही पर पुलिस ने इम्तियाज आलम को धर दबोचा।

इम्तियाज आलम के पास से पांच मोबाइल पांच एटीएम कार्ड और 7 लाख दस हजार रुपए बरामद किया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि धारा 419 420 468 414 120 बी 34 भादवी 66d 66 एफ आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 427 ऑब्लिक 2024 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार, सिमरन कुमारी, पुरुषोत्तम पांडे, अनंत कुमार एवं पुलिस बल शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here