बगहा/रामनगर। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि यह गिरोह लगातार मोबाइल से कॉल कर व्यापारियों और आम नागरिकों से रंगदारी की मांग कर रहा था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था। जिसे लेकर
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रामनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गईं थी। इस टीम में थाना अध्यक्ष रामनगर के साथ डी.आई. यू. टीम पुलिस जिला बगहा को शामिल किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामनगर थाना क्षेत्र के नगर के नरैनापुर वार्ड नं. 07 निवासी रजनीश कुमार मिश्रा उर्फ आदित्य कुमार मिश्रा, सिलवटिया बगडो निवासी अमित दुबे उर्फ झुमन उर्फ डीडी भैया, बासुरिया निवासी सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी व सिम दुकानदार शिकारपुर थाना के धुमनगर लालीग गड्डी निवासी अनील कुशवाहा क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा इलाके के व्यापारियों और आम नागरिकों को धमकियां देकर जबरन पैसे मांगे जा रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार कथित रंगदारों के पास से एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल भी बरामद हुआ है। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा एक व्यापारी और एक शिक्षक से रंगदारी की मांगी गई थी। जिसको लेकर नगर थाना में दोनों के द्वारा आवेदन दिया गया था। इसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ रामनगर थाना कांड संख्या दर्ज कर न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया है।