बेतिया/मझौलिया। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ चाचा ने नाबालिग अपनी ही भतीजी को हैवानियत का शिकार बनाया है। इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 415/24 आईपीसी की धारा 376 व पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।