बगहा/चौतरवा। चौतरवा व इंगलिशीया मुख्य पथ में सोमवार को सघन वाहन जांच के क्रम में 18 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सभी प्रकार के वाहनों की जांच कराई गई। मौके पर एस आइ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इंगलिशीया, परसौनी, बथवरिया, बसवरिया व चौतरवा चौक पर वाहनों की जांच की गई। वही कई बाइक चालक सघन वाहन जांच को देखकर दूर से ही अपने बाइक मोड़कर वापस लौट रहे थे। जुर्माना की राशि विभागीय निर्देश के आलोक में ऑन लाइन भेजा गया।