बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर वाहन जाँच के दौरान 5 वाहनों से 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला किया गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि बगहा पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच में बाइक की डिक्की हेलमेट समेत संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। कागजात में त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच में मुकेश कुमार सिंह के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहे। वाहन जाँच के क्रम में 5 वाहनों से कुल 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वही वाहन जाँच देख वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।