बेतिया/मझौलिया। | राजू शर्मा| मझौलिया थाना क्षेत्र के
डुमरी पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी एक पिता ने अपने ही शराबी पुत्र के हरकतों से परेशान होकर थाने में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर निवासी अब्दुल सलाम के पुत्र मोहम्मद शरीफ को 403/24 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत
कांड अंकित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। खबर के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद शरीफ पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था।