मझौलिया के सेनुवरिया पंचायत में जन सहयोग से जनकल्याण हेतु अष्टयाम का हुआ आयोजन।

0
225

बेतिया/मझौलिया । |राजू शर्मा| मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में स्थित शिव मंदिर परिसर में जन सहयोग से 24 घंटे का अखंड राम धुन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर मुखिया ज्योति श्रीवास्तव ने किया। इस अखंड राम धुन कीर्तन में बाल्मीकि नगर के नौरंगिया गांव से आए संकीर्तन मंडली ने लोगों को भाव बिहूवल करते हुए भक्ति भाव से झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुखिया ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि शिव मंदिर की स्थापना 20 जून 1990 को की गई थी। इसी के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष स्थापना तिथि को जन सहयोग से जनकल्याण सुख समृद्धि की वृद्धि और सुख शांति के लिए अखंड नाम धुन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस अखंड नाम धुन कीर्तन में संजय कुमार श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, प्रभु नारायण सिंह, सुनील सिंह, सुमन सिंह आदि की उल्लेखनीय भूमिका देखी गई। इसके यजमान गुंजन कुमार तथा आचार्य पंडित शंभू तिवारी और संजय पांडे थे। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here