बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत बथवरिया थाना पुलिस ने विगत माह हुई एक युवती की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरूवार की रात छापेमारी के दौरान उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि छापेमारी में चौतरवा थाना क्षेत्र के ओलीटोला गांव निवासी अफजल आलम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 मई की अहले सुबह बथवरिया थाना क्षेत्र के बंगलाटोला अहिरौलिया के समीप तिरहुत गंडक नहर में एक 20 वर्षीय युवती का लाश बरामद किया गया था। जिसकी पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के खमीहा इनरवा के सकरौल गांव निवासी स्व0 रोजा मियां की 20 वर्षीय पुत्री सहीना खातून के रूप में किया गया था। इस संदर्भ में बथवरिया थाना में प्राथमिकी संख्या 26/2024 दर्ज कराई गई थी। उसके बाद मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।