बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा पेट्रोल पंप स्थित आर0 सी0 इंटरनेशनल स्कूल के समीप एनएच 727 मुख्य मार्ग पर गुरुवार को मैसी फर्ग्यूसन 7235 डीआई ट्रैक्टर का क्षमता का प्रदर्शन कंपनी के रीजनल मैनेजर बंसत कुमार, एरिया मैनेजर प्रियरंजन और एरिया मैनेजर सुजीत कुमार सिंह, भारत ट्रैक्टर्स मैसी फर्गूसन एजेंसी संचालक सन्नी कुमार उर्फ साहेब यादव, नन्हे खान, आरिफ राजा ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया।
तपश्चात झंडी दिखाकर मैसी फर्ग्यूसन 7235 डी आई ट्रैक्टर के क्षमता प्रदर्शन के लिए ईट लदी 11 ट्रैक्टर को रवाना किया गया। वही ट्रैक्टर का क्षमता प्रदर्शन चौतरवा पेट्रोल पंप एनएच 727 से लेकर इंग्लिशिया चौक एनएच 727 तक पहुंचा फिर पुनः आर0 सी0 इंटरनेशनल स्कूल चौतरवा पहुंचा। जहां स्थानीय किसानों व ग्रामीणों को मैसी फर्ग्यूसन 7235 डी आई ट्रैक्टर के क्षमता के बारे में विस्तृत जानकारी मार्केटिंग मैनेजर सर्वेश कुमार, और एरिया मैनेजर सर्विस वैभव किशोर सिंह के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि भारत की दुसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता, टेफ ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, ने बिहार के लिए ट्रॉली और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए 35 hp मैसी फर्ग्यूसन 7235 दी ढुलाई विशेष ट्रैक्टर लॉन्च किया गया जिसका आज क्षमता प्रदर्शन कर लोगों को दिखाया गया हैं।
एम0 एफ0 7235 डी0 आई0 ट्रैक्टर एक विशेष शुरुआती कीमत पर आधुनिक तकनीक, उन्नत विशेषताएं, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शक्ति, उच्च ईंधन दक्षता, विश्व स्तर पर प्रसिद्ध एमएफ हाइड्रोलिक्स, कम रखरखाव, अधिकतम सुरक्षा और ऑपरेटर आराम प्रदान करता है साथ ही एम0 एफ0 7235 डी0 आई0 ट्रैक्टर का गतिशील प्रदर्शन इसे ग्रामीण उद्यमियों, किसानों, ईट मालिकों, ठेकेदारों और ड्राइवरों के लिए आदर्श ट्रैक्टर है। साथ ही वाणिज्यिक और ढुलाई क्षेत्रों जैसे ईंट भट्टों, रेत की खदानों, पत्थर की खानों, गन्ना ढुलाई, पानी के टैंकर, निर्माण सामग्री परिवहन में भी उपयोगी है।नया एम0 एफ0 7235 डीआई ट्रैक्टर कम परिचालन आर0 पी0 एम0 पर उच्च बैकअप टॉर्क भी प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप बेहतर ताकत क्षमता और कम ईंधन की खपत होती है, जिससे किसान भाइयों को कम लागत में अधिक कमाई और लाभ होती हैं। एम0 एफ0 7235 में उपयोग किया जाने वाला पोर्टल प्रकार का बुल गियर रिडक्शन सिस्टम उच्चकर्षण और बेहतर भार खींचने की क्षमता प्रदान करता है। मौके पे भारत ट्रैक्टर्स के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार व सेल्स प्रतिनिधि सकील अहमद, गौतम प्रसाद, शत्रुघ्न यादव, रूपक चौबे, गोपाल माली, मौजूद रहे।