बिहार/पटना। बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के हर जिले में एसआईटी पुलिस बल गठित किया जाएगा। प्रत्येक जिले में अलग से पुलिस बल होगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो अपराधी अवैध बंदूक व कारतूस लेकर सड़क पर चलेगा, सरकार का सीधा आदेश हैं कि उसे सीधे गोली मार दी जाएगी। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब राज्य में कहीं पर भी कोई अपराधी नहीं बचेगा। जो भी अपराधी बंदूक गोली लेकर चलता है उसका काम तमाम कर दिया जाएगा। उसे समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये फैसला बिहार सरकार ने कैबिनेट में लिया है। बिहार में अब गरीब का राज होगा, शरीफों का राज होगा। बंदूक व गोली लेकर चलने वालों का राज नहीं होगा। उसका सीधा सीधा स्वर्गवास होगा। मंत्री जायसवाल ने लोगों के बीच मंच से कहा कि बिहार सरकार सबके लिए चिंता कर रही है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी चिंता कर सकता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसलिए आप सब किसी के चक्कर में मत पड़िए,चाहे कोई भी आ जाए किसी के चक्कर में नहीं पड़ना है।