कार से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किया बरामद, कार व शराब जप्त, दो गिरफ्तार।

0
1007

बगहा/चौतरवा। शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त करते हुए गिरफ्तार दो लोगों से पुलिस पूछ ताछ करने में पुलिस जुट गई है। बता दे कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है। नई नई तकनीक के माध्यम से उत्तरप्रदेश से बिहार में शराब की खेप को आसानी से लाया जा रहा है। तथा दोगुने दामों में बेच कर धंधेबाज मुनाफा कमा रहे है। देखा जाय तो बिहार में शराब दिखता कही नही है लेकिन बिकता सभी जगहों पर है। ऐसे में बगहा पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश के आलोक में शराब तथा उसके कारोबारियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन कारोबारी बेफिक्र होकर अपना कारोबार कर रहे है।

प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि गस्ती के दौरान चौतरवा थाना क्षेत्र के एनएच 727 बहुअरवा साधु पुल के समीप सक के आधार पर कार की तलासी की गई जिसमें कुल 501 बोतल अंगेजी शराब की मात्रा करीब 126 लीटर के साथ कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डी0 एल0 6 सी0 एम 2462 को जप्त करते हुए सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो की पहचान मुकेश कुमार मुजफ्फपुर के हत्था गांव के थाना अईयारपुर का निवासी है तो वही दूसरा सुशील कुमार सीतामणी के बारा डीह थाना सैदपुर का निवासी है। दोनो दिल्ली से शराब की खेप लेकर बेतिया जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here