बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा गांव में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला की शव बरिअरवा गांव के चवर (सरेह) में ग्रामीणों ने देख चौतरवा थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजे दिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत महिला के पुत्री सरिता देवी ने अपने पिता पर टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर शव को फेक देने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला पानमती देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति ढोढाई शर्मा ग्राम बरिअरवा थाना चौतरवा निवासी है। वही मृतिका के पुत्री के दिये गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।