पत्रकार की माँ का निधन मझौलिया के पत्रकारों ने जताया शोक।

0
918

बेतिया/मझौलिया। |राजू शर्मा| मझौलिया के वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना खान की 85 वर्षीय माता हलीमा खातून का रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुस्लिम जमाल के निवास स्थान पर पत्रकारों की एक आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की तथा इस विपदा की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को हिम्मत , धैर्य और साहस देने की प्रार्थना की। बताते चले की मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है। बड़ा पुत्र चुन्ने खान एक प्रसिद्ध व्यवसायी है तो दूसरे पुत्र मुन्ना खान पत्रकार और समाजसेवी है। मृतिका सेवानिवृत्त शिक्षिका थी।जो स्थानीय ए .एच होली मिशन स्कूल मझौलिया की डायरेक्टर भी थी जो वर्ष 2023 में हज करने गई थी । शोक सभा में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष मुस्लिम जमाल , शंभू पांडे, अनिल कुमार शर्मा, संजय पांडे, राजू शर्मा ,नेयाज आलम, राजीव उपाध्याय, अनिल शर्मा ,उनीत लाल , राजन कुमार मिश्रा , करण पांडे , प्रदीप भारती , हरिकेष तिवारी ,सुमित कुमार , रुपेश तिवारी समेत अन्य पत्रकार शामिल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here