बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो लोगो को वन कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।

0
1027

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बिभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न नदी नाले से अवैध बालू खनन जारी है। जिसको लेकर वीटीआर प्रशासन ने सभी क्षेत्रों में वन कर्मियों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात त्रिवेणी कैनाल नारायण गढ़ी माई स्थान के समीप से एक बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन कर्मियों की टीम द्वारा जब्त किया गया है। इस संबंध में हरनाटांड के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि बालू खनन मामले मे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुए दो व्यक्ति को पकड़ कर लौकरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। दोनो व्यक्ति की पहचान जरार गांव निवासी दिलशाद आलम व सूरज कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि खनन को लेकर वन कर्मियों की टीम को पूरी तरह से जगह जगह पर मुस्तैद कर दिया गया है। वन कर्मियों की टीम द्वारा एक सप्ताह में दो बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बालू बंदी होने के कारण बालू माफियाओं की चांदी कट रही है जिसे जल्द ही नकेल कसने की प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here