बगहा। खेत मे सिचाई हेतु मोटर से पानी पटाने के दौरान दो महिला समेत एक बच्चा आया विधुत की चपेट में मामला बगहा नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव की है। जहाँ खेत की सिंचाई के तार की चपेट आने से दो महिला समेत एक बच्चा जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी वार्ड संख्या 08 के सुरेंद्र चौधरी की पत्नी 38 छठी देवी, बीपत चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी व राजेश चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र रिशु कुमार, विद्युत तार से जख्मी हो गए। स्वजनों ने बताया की गांव के ही प्रहलाद चौधरी सिंचाई के लिए चाइनीज तार लगाए थे। उसी की चपेट में तीनों आ कर जख्मी हो गए। बच्चा पानी पीने गया और बिधुत तात की चपेट में आ गया। उसी को बचाने के क्रम में महिलाए भी आ गई। डॉ. घनश्याम कुमार ने बताया की इलाज के बाद तीनो खतरे से बाहर हैं।फिलहाल सभी का इलाज ज़ारी हैं।